📍 भोपाल, मध्य प्रदेश
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत टीबी जागरूकता थीम पर जिला क्षय केंद्र भोपाल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर टीबी मरीजों को 100 से अधिक फूड बॉस्केट वितरित की गईं।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. मनीष शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भारती चौकसे तथा जिला क्षय अधिकारी डॉ. प्रांजल खरे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सेवा पखवाड़ा, जो कि 2 अक्टूबर तक संचालित है, के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन निर्धारित थीम पर गतिविधियाँ आयोजित कर रहा है।
टीबी मरीजों की पोषण आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, इस कार्यक्रम में 50 से अधिक फूड बॉस्केट जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भारती चौकसे के सहयोग से प्रदान की गईं।
डॉ. मनीष शर्मा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत समय-समय पर समाज के विभिन्न वर्गों, संस्थाओं और गैर-सरकारी संगठनों को जोड़ा जा रहा है, ताकि मरीजों को अतिरिक्त पोषण सहायता मिल सके।
फूड बॉस्केट में हाई प्रोटीन डाइट शामिल की जाती है, जो मरीजों को 6 माह की उपचार अवधि तक प्रतिमाह उपलब्ध कराई जाती है।
रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन, उरई (उत्तर प्रदेश)
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद