मुंबई (गिरजा शंकर अग्रवाल) – आज मुंबई के चार्जगेट स्थित गरवारे क्लब हाउस में तस्वीर वेलफेयर फाउंडेशन के ऑर्गनाइजर विजय माथुर ने बताया कि तस्वीर वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में तस्वीर अवार्ड 2025 का आयोजन किया गया था जिसमें बॉलीवुड के समस्त इवेंट के सुपर पोस्टर डिजाइनर तथा समाजसेवी आर. राजपाल को मुंबई के ए.सी.पी. संजय पाटिल, पूर्व सांसद सुनील बलिराम गायकवाड़, सिंगर डॉक्टर सोमा घोष, मंजू लोढ़ा के करकमलों के द्वारा तस्वीर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सह संपादक पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद