ओडिशा के गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के एचओडी डॉ संजुक्ता पाढी को व्यू ऑफ संबलपुर के एंबेसडर बनाया गया संबलपुर ओडिशा एक बयान में चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष तथा व्यू ऑफ संबलपुर के एडिटर राघब चंद्र नाथ ने कहा कि व्यू ऑफ संबलपुर एक ऐसा बुक है जिसमें संबलपुर जिले के फेमस प्लेस, हिस्टोरिकल प्लेस,टूरिस्ट प्लेस,फेमस फूड,इत्यादि के बारे में लिखा जाएगा इस बुक में स्टूडेंट को लिखने के लिए मौका दिया जाएगा तथा कॉलेज,यूनिवर्सिटी के लेक्चरर,प्रोफेसर सभी लिखेंगे संबलपुर के फेमस प्लेस, हिस्टोरिकल प्लेस,टूरिस्ट प्लेस,फेमस फूड के बारे में एंबेसडर बनने पर डॉ संजुक्ता पाढी को सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमेटी के चेयरपर्सन डॉ सबिता मिश्रा,सीकेएनकेएच हिंदी साहित्य समिति के अध्यक्षा डॉ नम्रता जैन,सीकेएनकेएच बांग्ला साहित्य समिति के अध्यक्षा डॉ नीता मित्रा ने तथा विश्व के अनेक कॉलेज/यूनिवर्सिटी के अध्यापक- अध्यापिका,प्रिंसिपल,वाइस चांसलर ने शुभकामनाएं दिया।
1 Comment
Very well-written and funny! For more information, visit: DISCOVER HERE. Looking forward to everyone’s opinions!