सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी रूड़की, हरिद्वार
प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों व संस्थाओं से 280 एथलीटों ने प्रतिभाग किया।
अंतिम दिन 32 इवेंट्स का आयोजन किया गया।विजेता खिलाड़ियों को आज के मुख्य अतिथि श्री गुरफूल सिंह (सेवानिवृत प्रशिक्षक, भारतीय एथलेटिक्स टीम) द्वारा मेडल व मेरिट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता की समाप्ति के पश्चात देहरादून 364 पॉइंट के साथ देहरादून ओवरऑल विजेता रहा तथा दूसरे स्थान पर 204 पॉइंट के साथ उधम सिंह नगर रहा।अन्य अतिथियों में श्री संदीप शर्मा – अध्यक्ष, श्री के.जे.एस. कलसी- सचिव, श्री जितेंद्र सिंह नेगी – उपाध्यक्ष, ओलंपियन श्री मनीष रावत, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता श्री प्रीतम बिंद व इंदरजीत पटेल, अंतर्राष्ट्रीय कोच श्री गुरुफूल सिंह व श्री मधुसूदन जोशी उपस्थित रहे।प्रतियोगिता में श्री लोकेश कुमार के नेतृत्व में निर्णायकों की भूमिका श्री मनीष भट्ट, श्री हेमराज सिंह, श्री नीरज शर्मा, श्री आर एस राणा, श्री अवतार सिंह, श्री अखिलेश कोठारी, श्रीमती सुनीता सिंह रावत, श्री अफजल बेग, मुदस्सिन अली (समीर) श्री अंकित कुमार, श्री अनूप कोठरी ने निभाई ।प्रतियोगिता में नेशनल में इस्तेमाल होने वाली फोटो फिनिश व इवेंट मैनेजमेंट का उपयोग किया गया,जो कि प्रतियोगिता की विशेषता रही।इस प्रतियोगिता से जो एथलीट, एथलेटिकस फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के निर्धारित मानकों को पूरा करेगा, उनका सिलेक्शन
15 से 17 जून को छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली नेशनल यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता तथा 27 से 30 जून को पंचकूला हरियाणा में आयोजित होने वाली नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा
1 Comment
I appreciate the humor in your analysis! For those interested, here’s more: FIND OUT MORE. What do you think?