झबरेड़ा। हरिद्वार। ग्राम सभा खानपुर कुर्साली के मिल्खा सिंह के स्पोर्ट्स अकैडमी मैदान पर नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार तथा एसआरस इंडस्ट्रीज के संरक्षण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमडी शरद मदान, विधि मदान, ग्राम प्रधान सुदेश तथा समाजसेवी तुलसीदास ने मिलकर वृक्ष लगाए। अपने संयुक्त संबोधन में एमडी शरद मदान तथा समाजसेवी तुलसीदास ने कहा कि अगर हमें जिंदगी बचाना है तो वृक्ष लगाना पड़ेगा वर्तमान समय में वृक्ष न लगने से लगातार ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है। वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान सुदेश तथा विधि मदान ने उपस्थित प्रकृति प्रेमियों को वृक्ष लगाने के महत्व की जानकारी दी उन्होंने कहा कि आज के विकास के दौर में अगर हमें स्वस्थ रहना है तो पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा जिसके लिए पेड़ पौधे लगातार लगाते रहना पड़ेगा।
इस अवसर पर प्रवीण कुमार, गगनदीप, संसार सिंह, निशा जोशी, आयुषी मिश्रा, नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक समन्वयक नारसन अब्दुल रहमान, मयंक जुयाल, विभूति, बॉबी नेगी बॉबी नेगी तथा आलोक द्विवेदी की निगरानी में शिवानी, हिमानी, मुस्कान, चिंकी, काकू, आंचल, बुलबुल आदि प्रकृति प्रेमियों ने उपस्थित होकर पूरे मनोयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग दिया।
अंत में नेहरू युवा केंद्र अधिकारी शैलेश भट्ट, धर्म सिंह रावत, एस आरएस इंडस्ट्रीज के एम डी शरद मदान, ग्राम प्रधान सुदेश तथा समाजसेवी तुलसीदास ने सभी का आभार प्रकट
गुजरात प्रवासी न्यूज़