प्रयागराज,यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज के तत्वावधान में रेलवे पेंशनर्स,सभी विभागों के पेंशनर्स पूर्व सैनिक सहित की त्रैमासिक बैठक सत्संग भवन,लाल बहादुर शास्त्री तपोवन पार्क ,पोनप्पा रोड ,न्यू कैंट ,प्रयागराज में 17 जुलाई 2024 बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से 12.00 बजे तक होगी जिसकी अध्यक्षता श्री शिव चरण सिंह,अध्यक्ष, संचालन श्याम सुंदर सिंह पटेल महामंत्री,संयोजन श्री संत पाल स्वरूप कोषाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी करेंगे जिसमें रेलवे पेंशनर्स, सभी विभागों के पेंशनर्स पूर्व सैनिक सहित के साथ विचार बिंदुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित कर उसकी कार्य योजना बनाई जाएगी बैठक में आप सभी संस्था पदाधिकारी , सदस्य व पेंशनर्स भाई बहन सादर आमंत्रित हैं कृपया समय से पहुंच कर अपनी सहभागिता निभाएंबैठक के विचार बिंदु निम्न हैं-1- परिचय एवं मेल मिलाप2- पिछली बैठक के कार्यवाही की संपुष्टि3- संगठन की मजबूती हेतु सदस्यता,संबद्धता शुल्क जमा करना4- पेंशनर दिवस 17 दिसंबर के आयोजन पर चर्चा5- संस्था के आय व्यय विवरण की प्रस्तुति6- नई सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे व एक राष्ट्रीय पेंशन नीति बनाएं7- पेंशनर्स को पेंशन वृद्धि 65 वर्ष में 5% ,70 वर्ष में 10% और 75 वर्ष में 15% पेंशन वृद्धि देने का सरकार आदेश जारी करे8- वरिष्ठ नागरिक को रेल किराये में छूट का शासनादेश जारी हो9- यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज द्वारा पारित सभी पेंशनर्स की 33 मांगो की प्रगति एवं अगली कार्य योजना पर चर्चा10. नई सरकार से हमारीअपेक्षाएं , मांगे तथा आठवां वेतन आयोग का गठित कर उसकी घोषणा हो11- अन्य विषय सभाअध्यक्ष की अनुमति से।
शिवचरण सिंह,अध्यक्ष
यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज
मो. 9794632200