जानें क्या है मामला जनता नगर सोसाइटी सूरत के वराछा इलाके के लोगों ने खून से पत्र लिख कर कलेक्टर को आवेदन दिया है। क्या है पूरा मामला..
गुजरात के सूरत के वराछा इलाके में रहने वाले लोगों ने खून से पत्र लिख कर कलेक्टर को आवेदन दिया है। काफी समय से सूरत नगर निगम से कई सालों से अपनी मांगों को लेकर सोसायटी के लोगों ने अर्जियां लगाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
आपको बता दें, जनता नगर सोसायटी में 95℅ से ज्यादा घर किराए पर हैं। इन घरों का कॉमर्शियल इस्तेमाल होने से सोसायटी में विरोध हो रहा है।
इसीलिए स्थानीय लोगों ने लिखित में सूरत म्युनिसिपल कारपोरेशन से इस मामले में अर्जी लगाई है। बता दें, आज तक इन मामलों पर कोई कार्यवाही न होने पर लोगों ने अपने खून से पत्र लिख कर कलेक्टर को आवेदन दिया है। इसके अलावा यह भी चेतावनी दी है कि आने वाले 15 दिनों में कोई कार्यवाही नहीं हुई, तो आंदोलन भी हो सकता है।
Dedicated to excellence, BWER offers Iraq’s industries durable, reliable weighbridge systems that streamline operations and ensure compliance with local and global standards.
1 Comment
Dedicated to excellence, BWER offers Iraq’s industries durable, reliable weighbridge systems that streamline operations and ensure compliance with local and global standards.