आज दिनांक 14 दिसम्बर को त्रबेणी देवी रेशमा देवी कन्या इन्टर कोलेज ने स्थापना दिवस के बसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मन्जू भदोरिया की उपस्तिथि मे सासंक्रतिक प्रोग्राम के साथ साथ नाटकीय प्रोग्राम व खेल कूद तथा स्वक्षता अभियान भी कक्षा बार कराया जिसमें कक्षा सात व ग्यारह तथा कक्षा बारहवीं का मुकाबला हु उस में कक्षा 7 ने स्वक्षता में नम्बर 1 हासिल किया कक्षा 12 दूसरे व कक्षा 11 तीसरे स्थान पर रहे साथ ही जिन बच्चों ने प्रोग्राम में हिस्सा लिया उन्है क्रमानुसार पुरुस्कार बितरण किये गये।
बच्चों के पैरेंट्स की भी अच्छी खासी उपस्थित रही उन्होंने अपने बच्चो के करतब देख देख कर खूब तालियां बजाई और बच्चों ने भी अपनी अपनी कला से अपने पैरेंट्स को भावविभोर कर दिया साथ ही पैरेंट्स ने भी उनका उत्साह बर्धन किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंन्जू भदोरिया के बच्चों को बताया कि जीबन मे शिक्षा और दीक्षा की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है ता बाद छात्रों के बनाये प्रोजेक्ट को भी देखा साथ ही पैरेंट्स को भी कुछ समय निकाल कर बच्चों को भी दे और कुछ हिस्सा अपनी कमाई का भी बच्चों की पढ़ाई के लिए अबश्य रख्खे अपने खाने मे और अपने खाने में कटोती कर सकते हैं परन्तु बच्चों की पढ़ाई में से नहीं।
प्रोग्राम में चीफ गेस्ट रहे श्रीमती मंन्जू भदोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा गेस्ट कर्नल गजेन्द्र सिंह एस आई अलका ठाकुर क्राईम ब्रांच मथुरा डाक्टर दीपाली गुप्ता नवभारत हास्पीटल आगरा रूची गुप्ता आगरा अलका गुप्ता कलकत्ता महेश गुप्ता दिल्ली बिमलेश गुप्ता फतेहाबाद बिसिस्ट गेस्ट राजेश सिंह परिहार व राजेश बर्मा और सभी पैरेंट्स रहे।।कोलेज प्रबधक रमेश चन्द्र गुप्ता जी ने भी बच्चों के सुनहरे भविष्य की बहुत सी बातें बताई एस आई अलका ठाकुर सभी बच्चियों को पुलिस में भर्ती के तोर तरीके बताऐ साथ ही सभी बच्चियों को घर ग्रहस्ती के काम भी सीखने को कहा बही राजेश सिंह परिहार ने बच्चों और पैरेंट्स दोनो कोही समझाया कि किसी भी समस्या का हल गुस्से से नहीं निकलता इस लिये गुस्से में लिया हुआ फैसला गलत साबित होता है
अगर ऐसा होता कभी तो सबसे पहले स्कूल स्टाफ को मिलकर समस्या का हल रे न कि तेस मे आकर गाली गलौज, इससे स्कूल का माहौल बिगडता है साथ ही बच्चों पर दुष्प्रभाव पडता है साथ ही प्रधानाचार्य श्रीमती बीना बर्मा ने बच्चों को पुरूस्कार बितरित कर प्रोत्साहित किया।
सह संपादक राजेश सिंह परिहार गुजरात प्रवासी न्यूज़ आगरा उत्तर प्रदेश
बने रहे सच के साथ, हम दिखाऐगे सच,।