रुड़की। हरिद्वार। हरिद्वार यूनिवर्सिटी के मैदान में जिला खो खो प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि प्रो वाइस चांसलर हरिद्वार यूनिवर्सिटी डा आदेश आर्य न्यू उपस्थित होकर प्रतिभागी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया एवं विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र, मेडल तथा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला खो खो संघ हरिद्वार अध्यक्ष जहीर अहमद, सचिव चैंपियन सूरज रोड, शहर सचिव आशीष राष्ट्रवादी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में चैंपियंस स्पोर्ट्स अकादमी रुड़की ने दून पब्लिक स्कूल रुड़की को हराकर विजेता बनी तथा उपविजेता दून पब्लिक स्कूल रुड़की बनी तीसरे स्थान पर हरि ओम सरस्वती स्कूल धनोरी रही। वहीं बालिका वर्ग में न्यू एरा पब्लिक स्कूल रुड़की ने थॉमसन वर्ल्ड स्कूल को हराकर विजेता बनी तथा उपविजेता थॉमसन वर्ल्ड स्कूल रुड़की रही तीसरे स्थान पर हरि ओम सरस्वती स्कूल धनौरी रही।
जिला खो खो हरिद्वार संघ के सचिव चैंपियन सूरज रोड ने बताया इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी हरिद्वार का प्रतिनिधित्व कर आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।प्रतियोगिता के अवसर पर गौरव शर्मा, गुलजार अली, दीपिका गोस्वामी, इमरान सादिक, प्रियांशु प्रशिक्षक शिवानी तथा सागर आदि उपस्थित रहे।
गुजरात प्रवासी न्यूज़