पटेल दीपेश राष्ट्रीय अध्यक्ष पैरामिलेट्री संगठन ने आज पैरामिलेट्री परिवार की तरफ़ से गणतंत्रदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ देशवासीयो को दी और ख़ास विशेष पैरामिलेट्री को सेना जैसा सम्मान ही आज के इस राष्ट्रीय त्योहार की सच्ची पैरामिलेट्री को सच्ची शुभेच्छा होगी .
आज के इस कार्यक्रम में पैरामिलेट्री संगठन के ख़ास तुलसीभाई और जयंतीभाई महामंत्री बाबूभाई जिल्ला अध्यक्ष धूलजीभाई प्रभारी प्रवीणभाई अध्यक्ष मेघरज धुलाभाई महामंत्री रणछोड़भाई महामंत्री चिमनभाई को ऑर्डिनेटर मेघरज ,अन्य संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे और स्कूल के प्रिंसिपल और स्टाफ़ और बहुत बड़ी संख्या में स्कूल के स्टूडेंट उपस्थित रहे ।पटेल दिपेश राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ख़ास कार्यक्रम में कहा कि संविधान का निर्माण कागजो में तो हो गया लेकिन फ़िज़िकल आज भी देश में पैरामिलेट्री को सेना की तरह सम्मान नहीं मिला और कई बातो में अभी भी सही मायने में आम नागरिक भी स्वतंत्र , समानता के लिए लड़ रहे हैं जूज रहे है । देश में अभी तक शायद समानता नहीं है