गोरखपुर। उत्तर प्रदेश। लॉस एंजेल्स ओलंपिक में खेले जाने हेतु शामिल खेल लैक्रॉस कि भारत में प्रतिनिधि संस्था लैक्रॉस एसोसिएशन ऑफ इंडिया का गोरखपुर के विवेक होटल में 4 वर्षों के लिए चुनाव संपन्न हुआ।
जिसमें 22 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं सभी ने गोरखपुर के सदर सांसद एवं फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला को सर्वसम्मत से निर्विरोध अध्यक्ष चुना। इस दौरान पर्यवेक्षक के रूप में एशिया लैक्रोस के एजुकेशन डायरेक्टर कृष जीनो जापान से ऑनलाइन जुड़े थे उन्होंने भारतीय लैक्रॉस एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी के रूप में रवि किशन शुक्ला अध्यक्ष, विजय मिपुन चेयरमैन, नवीन आलम महासचिव एवं राजकुमार कैथवास कोषाध्यक्ष को बधाई दी।
सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी गुजरात प्रवासी न्यूज हरिद्वार अहमदाबाद