चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मिशन संस्कृत से संस्कृति तक के अंतर्गत चल रही है मुफ्त संस्कृत क्लासेस ।
सूत्रों के द्वारा पता चला है कि, यह क्लासेस हफ्ते में दो दिन सोमबार और बृहस्पतिवार को ऑनलाइन गूगल मिट के माध्यम से करवाई जाती है।
जिसमें शिक्षक के रूप में कार्यरत है मशहूर संस्कृत विशेषज्ञ डॉ अरविंद घरुई , अरविंद ने संस्कृत विषय में पीएचडी की है, और वे आज कल बिहार में शिक्षक के रूप में कार्यरत है, वे इस फाउंडेशन से जुड़ है बच्चों को निःशुल्क क्लासेस करवाते है।
सीकेएनकेएच फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक प्रीतेश तिवारी से बातचीत पर उन्होंने बताया कि, विभाग द्वारा भारत की प्राचीन भाषा को लोगो के बीच लाने का काम किया जा रहा है, ताकि इसका प्रचलन बना रहे है और यह प्राचीन भाषा विलुप्त न हो।
उन्होंने साथ ही में इस क्लास में अपना योगदान देने के लिए शिक्षक अरविंद घरुई का भी आभार व्यक्त किया।
सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी
[15:24, 06/03/2025] Siyaram Sharma: गुजरात प्रवासी न्यूज हरिद्वार अहमदाबाद