माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के निर्देशानुसार चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार महोदय ने आज फूलबाग चौराहा व पंचक्की चौराहा स्थित मल्टी लेवल कार पार्किंग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से खड़े वाहनों को चिन्हित कर उन्हें निर्धारित पार्किंग में खड़ा कराने के निर्देश दिए गए। पुलिस आयुक्त महोदय ने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री श्रवण कुमार सिंह, एडीसीपी यातायात श्रीमती अर्चना सिंह, एसीपी यातायात सृष्टि सिंह, टीआई पूर्वी सहित संबंधित थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
सह संपादक पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद