थाना सुरीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मथुरा। थाना सुरीर पुलिस टीम ने आज दिनांक 22 नवंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में एक पुरुष पप्पू पुत्र शिवचरन निवासी मकान संख्या 22, वार्ड नंबर 09, कृष्णा कॉलोनी, हसनपुर, होडल (जनपद पलवल, हरियाणा) और एक महिला अभियुक्ता शामिल है। दोनों को पुलिस ने टैटीगांव बाईपास रोड से सुबह 07:50 बजे दबोचा।
अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज गंभीर मुकदमे
गिरफ्तार दोनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। इनके विरुद्ध विभिन्न थानों में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं—
-
मु0अ0स0 192/25
धारा 309(4)/317(2)/317(5)/318(4)/336(3)/340(2) BNS
एवं धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
थाना सुरीर, जनपद मथुरा। -
मु0अ0स0 417/2025
धारा 303(2)/318(4)/317(2) BNS
थाना हाइवे, जनपद मथुरा। -
मु0अ0स0 276/25
धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट
थाना सुरीर, जनपद मथुरा।
इन मुकदमों के आधार पर दोनों अभियुक्त लंबे समय से पुलिस की तलाश में थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम—
-
थानाध्यक्ष अजय कुमार, थाना सुरीर
-
व0उ0नि0 अमित कुमार
-
उ0नि0 नितिन तेवतिया
-
उ0नि0 सुनीत कुमार
-
म0उ0नि0 दिव्या
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल घेराबंदी की और दोनों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट : राहुल शर्मा
गुजरात प्रवासी न्यूज़


1 Comment
Rongbachkim88, I was looking for something new and landed on Rongbachkim88. Pretty clean interface, and I like the variety of selections. Could be my new regular thing! See for yourself: rongbachkim88