यूनिक समय, सुरीर।
आज मांट दस्तावेज़ लेखक एसोसिएशन को औपचारिक रूप से रजिस्टर्ड कर दिया गया है। अब यह संस्था ‘ब्रज स्थलीय दस्तावेज़ लेखक एसोसिएशन’ के नाम से कार्य करेगी। रजिस्ट्री प्रक्रिया को उपनिबंधक श्री संदीप कुमार ने सहमति प्रदान की और संगठन को शुभकामनाएँ देते हुए इसे क्षेत्र के लिए लाभकारी पहल बताया।
निरीक्षण के दौरान उपनिबंधक संदीप कुमार ने कहा कि इस एसोसिएशन के गठन से दूर-दराज़ से आने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। दस्तावेज़ों से संबंधित समस्याओं का निस्तारण अब अधिक तेजी और सुगमता से हो सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा उद्देश्य जनसामान्य को सरल एवं विश्वसनीय सेवा उपलब्ध कराना है और एसोसिएशन मिलकर हर समस्या का समाधान निकालने में सक्षम रहेगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने बताया कि सभी दस्तावेज़ों की मांग एवं बढ़ती जरूरतों को देखते हुए इस संगठन का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को साथ जोड़कर आगे बढ़ना ही हमारा लक्ष्य है। “हम कंधे से कंधा मिलाकर एकजुट रहेंगे और सामूहिक रूप से हर समस्या का समाधान निकालेंगे,” उन्होंने कहा।
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी गोपाल नारायण अग्रवाल ने कहा कि संगठन के रजिस्टर्ड होने से सभी दस्तावेज़ लेखकों में उत्साह है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह संगठन भविष्य में उत्कृष्ट और पारदर्शी कार्य करेगा।
इस अवसर पर सभी दस्तावेज़ लेखकों ने उपनिबंधक संदीप कुमार, कमलेश कुमार बाबू एवं समस्त स्टाफ का आभार जताया और मिठाई बाँटकर खुशी व्यक्त की।
रिपोर्ट – मुकेश सोनी
गुजरात प्रवासी न्यूज़


3 Comments
Trying out ok9cassino. Not the best interface, but honestly? They have a really good selection of things to bet on. That being said, check it here and see what you think: ok9cassino
Been using fb88top1 for a while now, and they’re consistently solid. Good selection of markets and the payouts are pretty quick. Can’t complain! Check them out: fb88top1
Looking for the VIP treatment? qqbr4vip is where it’s at. Top-notch service and seriously good promos. Get your VIP on with qqbr4vip