मथुरा से राहुल शर्मा, गुजरात प्रवासी न्यूज़
06 दिसंबर को लेकर मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था को और सख़्त बनाए जाने के उद्देश्य से आज पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया।
इसी क्रम में डीआईजी आगरा परिक्षेत्र एवं एसएसपी मथुरा ने थाना कोतवाली और गोविंदनगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर हालात का जायज़ा लिया।
अधिकारियों ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर, शाही ईदगाह मस्जिद एवं आसपास के क्षेत्रों में तैनात पुलिस बल की तैनाती, सुरक्षा कवच और संवेदनशील स्थानों पर व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही प्रमुख बाज़ारों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी सुरक्षा की समीक्षा की गई।
फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि—
-
सतर्कता बढ़ाई जाए
-
गश्त तेज की जाए
-
महत्वपूर्ण स्थानों पर अतिरिक्त निगरानी रखी जाए
एसएसपी मथुरा ने कहा कि 06 दिसंबर के मद्देनज़र किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूर्णतः तैयार है। नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
रिपोर्ट — राहुल शर्मा, गुजरात प्रवासी न्यूज़


1 Comment
Playtime Casino online is pretty decent for a quick game when you’re stuck inside. Wish they had more live dealer options though. What are your favorite online games there? Link’s right here: playtimecasinoonline