सावरकुंडा (अमरेली)।
अमरेली जिले के सावरकुंडा नगर में धर्म और शिक्षा का दिव्य संगम उस समय देखने को मिला, जब भरवाड़ समाज के 20 जोड़ों का पहला सामूहिक विवाह उत्सव एवं 11वां शैक्षिक सम्मान समारोह भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन समाज में एकता, संस्कार और शिक्षा के महत्व का प्रेरक उदाहरण बना।
यह भव्य, धार्मिक और सुंदर कार्यक्रम श्री बालगोपाल एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट–सावरकुंडा द्वारा संचालित श्री मुरलीधर गोपालक कुमार छात्रावास के लाभार्थ आयोजित किया गया। आयोजन में श्री मुरलीधर गोपालक युवा ग्रुप का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का आयोजन वी.जे. पारेख नेत्र अस्पताल ग्राउंड, हाथसणी रोड, सावरकुंडा में किया गया।


इस पावन अवसर पर ट्रस्ट द्वारा भरवाड़ समाज के प्रथम सामूहिक विवाह उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें 20 नवयुगल पारंपरिक रीति-रिवाजों और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ परिणय सूत्र में बंधे और अपने नए दांपत्य जीवन की शुरुआत की। यह क्षण उपस्थित जनसमुदाय के लिए अत्यंत भावुक और गौरवपूर्ण रहा।
सामूहिक विवाह के साथ-साथ ट्रस्ट की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए 11वां शैक्षिक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। शैक्षणिक वर्ष 2024–25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भरवाड़ समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके अतिरिक्त, समाज में हाल ही में नियुक्त हुए नव-सरकारी कर्मचारियों का भी सम्मान कर समाज की प्रगति और उपलब्धियों को सराहा गया। इस प्रकार धर्म, शिक्षा और समाज का एक सुंदर त्रिवेणी संगम साकार हुआ।
मुख्य आकर्षण एवं सम्मान :
-
कार्यक्रम एवं छात्रावास को निरंतर सहयोग प्रदान करने वाले उदार दानदाताओं का भावपूर्ण सम्मान किया गया।
-
सामूहिक विवाह के प्रणेता एवं भोजन समारोह के दाता श्री मसाभाई अरजणभाई झापड़ा (मसापीर बापू, मोमाई माताजी मंदिर, नाना झींझुडा) का विशेष सम्मान किया गया।
-


इस भव्य आयोजन को आशीर्वाद देने हेतु महामंडलेश्वर 1008 प.पू. श्री घनश्यामपुरी बापू (ग्वालिनाथ महादेव, झाझावडा देव मंदिर–थरा) सहित अनेक पूज्य संत-महंत एवं समाज के अग्रणी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। संतों ने नवविवाहित जोड़ों एवं समस्त समाज को आशीर्वाद प्रदान करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिए, जिससे संपूर्ण वातावरण धार्मिक उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
कार्यक्रम की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि भरवाड़ समाज के 20 नवयुगल एक साथ परिणय सूत्र में बंधे और समाज ने एक ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक क्षण का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।
अंत में श्री बालगोपाल एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, श्री मुरलीधर गोपालक कुमार छात्रावास एवं मुरलीधर गोपालक युवा ग्रुप की ओर से इस पावन अवसर पर पधारे सभी पूज्य संतों, अतिथियों, दानदाताओं एवं समाजजनों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
Gujarat Pravasi News


1 Comment
Fantastic post but I was wondering if you could write a litte more on this subject? I’d be very thankful if you could elaborate a little bit further. Appreciate it!