सुरीर, मथुरा:
मिशन शक्ति एवं ऑपरेशन जागृति फेज-5 के अंतर्गत थाना सुरीर, जनपद मथुरा की पुलिस टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय भिदोनी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम में उपस्थित बालक-बालिकाओं, महिलाओं एवं पुरुषों को सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।


कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति टीम में उप निरीक्षक दिव्या कुमारी, विनीत दांगी एवं कांस्टेबल आशीष कुमार ने छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणों को बाल सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें। साथ ही युवक-युवतियों के घर से पलायन करने से होने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए सभी को सतर्क और जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया।




इसके अतिरिक्त बच्चों को सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श के बारे में समझाया गया तथा पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों की जानकारी देकर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना रहा।


रिपोर्ट: मुकेश सोनी
गुजरात प्रवासी न्यूज़, मथुरा

