कानपुर नगर।
शास्त्री नगर स्थित बाबा महादेव जागेश्वर मंदिर परिसर में श्री शनिदेव महाराज का वार्षिक उत्सव इस वर्ष भी पूरे श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। बीते 21 वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार, मंदिर प्रांगण एवं शास्त्री नगर पुलिस चौकी चौराहा क्षेत्र में भक्ति का विशेष माहौल देखने को मिला।
उत्सव के अंतर्गत श्री शनिदेव महाराज का अभिषेक, छप्पन भोग अर्पण तथा विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई। इसके पश्चात भगवान के स्वरूप की रथ यात्रा निकाली गई, जो माँ काली मंदिर, सिंधी कॉलोनी और शिव धाम मंदिर से होते हुए आगे बढ़ी। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भगवान का भव्य स्वागत किया।
आयोजकों के अनुसार, रविवार को विधिवत पूजन एवं हवन के उपरांत श्री शनिदेव महाराज का पूजन तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
इस अवसर पर
-
अध्यक्ष: आलोक शर्मा
-
महामंत्री: अजीत श्रीवास्तव
-
उपाध्यक्ष: प्रभा गुप्ता, मनोज भाटिया
-
मंत्री: प्रदीप गुप्ता
सहित मंगल बाबा, पारस गुप्ता, प्रहलाद केशरी, बब्बन, योगेश गुप्ता एवं अन्य गणमान्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।
📌 रिपोर्ट: किशोर मोहन गुप्ता
📰 गुजरात प्रवासी न्यूज़, कानपुर

