टीकमगढ़ | खास खबर
जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, रोजगार विभाग तथा शासकीय आईटीआई टीकमगढ़ के संयुक्त सहयोग से युवा संगम / संयुक्त रोजगार मेला का सफल आयोजन शासकीय आईटीआई टीकमगढ़ परिसर में किया गया।


इस रोजगार मेले में 7 प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मेले में कुल 218 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद विभिन्न कंपनियों द्वारा 154 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया, जिनमें से 101 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए गए।
इसके अतिरिक्त 28 अभ्यर्थियों का चयन अप्रेंटिसशिप के लिए भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला रोजगार अधिकारी एवं शासकीय आईटीआई प्राचार्य श्री विजय प्रताप सिंह तथा आईटीआई अप्रेंटिसशिप प्रभारी श्री मनोज झां सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं।
इस रोजगार मेले को युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जिससे जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है।
रिपोर्ट: पंकज कुमार गुप्ता
जिला: जालौन, उरई
राज्य: उत्तर प्रदेश
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद

