नारसन, हरिद्वार (उत्तराखंड)।
नारसन ब्लॉक के अंतर्गत आयोजित न्याय पंचायत खेल महाकुंभ 2025 का सफल समापन 30 दिसंबर 2025 को हुआ। यह प्रतियोगिता 29 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित की गई, जिसमें न्याय पंचायत नारसन, मोहम्मदपुर, मखदुमपुर, लिबहैंरी, लाठर देवा हूण एवं गाथा रोना से आए अंडर-14 और अंडर-19 वर्ग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन वीर सिंह पवार द्वारा किया गया।
अंडर-19 बालिका वर्ग
-
1500 मीटर: शिवानी प्रथम, मुस्कान द्वितीय, रिया तृतीय
-
400 मीटर: साक्षी प्रथम, मुस्कान द्वितीय, शिवानी तृतीय
-
100 मीटर: मुस्कान प्रथम, आंचल द्वितीय, शैली तृतीय
अंडर-19 बालक वर्ग
-
200 मीटर: रितिक प्रथम, वंश द्वितीय, राजा तृतीय
-
400 मीटर: कार्तिक परमार प्रथम, वन स द्वितीय, तनिष्क तृतीय
-
800 मीटर: कार्तिक परमार प्रथम, जयदेव द्वितीय, दीपांशु तृतीय
-
1500 मीटर: वंश प्रथम, अनमोल द्वितीय, कुणाल तृतीय
लंबी कूद
-
अंडर-19 बालक: तुषार प्रथम, आकाश द्वितीय, हिमांशु तृतीय
-
अंडर-14 बालक: रितिक प्रथम, तनिष्क द्वितीय, प्रियांशु तृतीय
-
अंडर-14 बालिका वर्ग:
-
प्रथम: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, लाठर देवा हूण (नारसन)
-
द्वितीय: भरत सिंह इंटर कॉलेज
-
-
अंडर-19 बालक वर्ग:
-
प्रथम: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, लाठर देवा हूण (नारसन)
-
द्वितीय: भरत सिंह इंटर कॉलेज
-
-
अंडर-19 बालिका वर्ग:
-
प्रथम: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, लाठर देवा हूण
-
द्वितीय: भरत सिंह इंटर कॉलेज
-
प्रतियोगिता के दौरान अरविंद सिंह, प्रदीप मिश्रा, विपिन तोमर, सौरभ पवार, सतीश पवार, वीर सिंह पवार, अब्दुल रहमान, विपुल सालार, सूरजभान, आलोक द्विवेदी, मोहम्मद इकराम, पुलकित लोहान सहित अनेक खेल प्रेमियों की सक्रिय उपस्थिति रही।
समापन अवसर पर ब्लॉक युवा कल्याण अधिकारी नारसन (संदीप खरकियाल), खंड शिक्षा अधिकारी नारसन (सनी साने करीम सिद्दीकी) तथा ब्लॉक खेल समन्वयक नारसन (पवन राना) ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, शिक्षकों, आयोजकों और खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।
सब एडिटर: डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
गुजरात प्रवासी न्यूज़, हरिद्वार



1 Comment
F*ckin’ tremendous things here. I’m very glad to see your post. Thanks a lot and i’m looking forward to contact you. Will you please drop me a mail?