बहादराबाद, हरिद्वार (उत्तराखंड)।
भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा आयोजित राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा (कैंप) 2025 का आयोजन 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, रोहलकी, बहादराबाद में सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस राज्य स्तरीय जांच परीक्षा में कुल 141 प्रतिभागियों ने सहभागिता की और स्काउट-गाइड की विभिन्न अनिवार्य गतिविधियों में अपनी योग्यता व अनुशासन का प्रदर्शन किया।
जांच परीक्षा के अंतर्गत प्रतिभागियों को निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार पायनरिंग, नक्शा बनाना, टेंट पिचिंग, कैंप फायर, ध्वज शिष्टाचार सहित लिखित परीक्षा में सम्मिलित किया गया। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक इन गतिविधियों में भाग लेते हुए स्काउट-गाइड आंदोलन की मूल भावना—अनुशासन, सेवा और नेतृत्व—को साकार किया।


कार्यक्रम के दौरान शिक्षा अधिकारी, बहादराबाद द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अजय शंकर बहुगुणा, राजरानी शर्मा, पूनम शर्मा, राजेश सैनी, पूर्वेंद्र शर्मा, सत्यपाल सिंह, संतोष चमोला, अमित कांबोज, विशाल, सुमित, मयंक, मनोज, शकुन सिंह, सुषमा चौधरी, शशि, अश्मिता, पदम सिंह, दीपक पाल, विक्की, प्रेम चौहान सहित अनेक पदाधिकारी, प्रशिक्षक एवं सहयोगी उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
राज्य पुरस्कार जांच शिविर के माध्यम से प्रतिभागियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मनिर्भरता, टीम वर्क और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया गया।
सब एडिटर: डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
गुजरात प्रवासी न्यूज़, हरिद्वार


1 Comment
This is really fascinating, You’re an overly skilled blogger. I’ve joined your rss feed and stay up for seeking more of your magnificent post. Also, I have shared your web site in my social networks!