थुरा से आज की बड़ी खबर…
मिशन शक्ति फेज़–5.0 अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर एक अहम पहल की गई है।
रिज़र्व पुलिस लाइन्स, मथुरा से मण्डलायुक्त आगरा, पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा, जिलाधिकारी मथुरा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा ने संयुक्त रूप से स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली महिलाओं की सुरक्षा के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने और बेटियों में आत्मविश्वास जगाने का संदेश लेकर निकली।
मथुरा की सड़कों पर दौड़ती स्कूटी पर बेटियां यह संदेश देती नज़र आईं कि—
“नारी सशक्त होगी, तभी समाज सुरक्षित होगा।”
इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला और रैली के दौरान जगह–जगह नागरिकों ने तालियां बजाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।