📍 मथुरा, उत्तर प्रदेश
श्री अग्रवाल सभा (रजि.) के तत्वावधान में चल रहे सप्तदिवसीय महोत्सव के अंतर्गत आज श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जी की 5,149वीं जन्म जयंती बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत कुशक गली स्थित अग्रवाल धर्मशाला में महाराजा अग्रसेन को पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। इसके बाद मसानी लिंक रोड स्थित अग्र वाटिका में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर भव्य पुष्पांजलि और ध्वजारोहण किया गया।
इसके उपरांत अग्र बंधुओं ने सामूहिक रूप से अग्रसेन चौराहा (मसानी) पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया। कार्यक्रम के संयोजक चिराग अग्रवाल सर्राफ ने सभी का स्वागत किया।
अग्रोहा विकास ट्रस्ट के मार्गदर्शन में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 108 महिलाएं सिर पर कलश लेकर सम्मिलित हुईं। यात्रा में मां लक्ष्मी की झांकी, महाराजा अग्रसेन व माता माधवी की 18 पुत्रवधुएं रथ पर विराजमान रहीं। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर समाजजनों ने स्वागत किया।
इसके बाद तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला में हवन, भावांजलि, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वरिष्ठजनों का सम्मान आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि रामलीला सभा के सभापति जयंती प्रसाद अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, उमाशंकर अग्रवाल (बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज चेयरमैन), अनिल अग्रवाल, महावीर मित्तल, धनेश मित्तल, राजेश बजाज, महेश चंद्र अग्रवाल सहित समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता – राहुल शर्मा
गुजरात प्रवासी न्यूज, मथुरा–अहमदाबाद