📍 मोहनलालगंज (रसूलपुर, समेसी), लखनऊ
मोहनलालगंज कृषक विकास प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निर्देशन में शनिवार को रसूलपुर समेसी में तेजस्वी किसान मार्ट वेजिटेबल स्टोर का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान, स्थानीय नागरिक और संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शैलेश कुमार सिंह थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में ई. प्रकाश पाण्डेय (संस्थापक, तेजस्वी संगठन न्यास एवं तेजस्वी किसान मार्ट), हिमांशु चतुर्वेदी (राष्ट्रीय संगठन मंत्री, तेजस्वी किसान मार्ट) और आदित्य मौर्या उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एफपीओ निदेशक मनीष कुमार ने की जबकि संचालन अजय मौर्या ने किया।
तेजस्वी किसान मार्ट का उद्देश्य किसानों को सीधे उपभोक्ताओं से जोड़ना है। किसान अपनी उपज सीधे कंपनी को उपलब्ध कराते हैं, जहाँ पर सफाई, छंटाई और पैकिंग की आधुनिक प्रक्रिया के बाद उपज स्टोर तक पहुँचाई जाती है। यहाँ से उपभोक्ताओं को खेत से सीधे आई हुई ताजी और शुद्ध सब्जियाँ मिलती हैं।
इससे किसानों को उनकी मेहनत का न्यायसंगत मूल्य मिलेगा और उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण सब्जियां प्राप्त होंगी।
🔹 मुख्य अतिथि श्री शैलेश कुमार सिंह ने कहा –
“तेजस्वी किसान मार्ट ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।”
🔹 ई. प्रकाश पाण्डेय ने कहा –
“हमारा सपना है कि किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य मिले और उपभोक्ताओं को सीधे खेत से ताजी सब्जियां प्राप्त हों।”
🔹 हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा –
“यह पहल किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन का माध्यम बनेगी।”
उद्घाटन अवसर पर अजय, निखिल, सुरजीत, आशीष, रजनीश, अजीत, सुधीर, अमरेश, हनिरंजन, शिव मौर्या, अभिनय, सुयेत, बंशी, राधेलाल और राजेंद्र प्रसाद समेत कई किसान और एफपीओ निदेशक उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने स्टोर से सब्जियाँ खरीदकर इस नई पहल का स्वागत किया और कहा कि अब उन्हें आसानी से ताजा और सस्ती सब्जियाँ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी।
✍️ रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
📍 जिला – जालौन, उरई | राज्य – उत्तर प्रदेश
📺 चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद