मथुरा। केएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग ने एक बार फिर जटिल ऑपरेशन कर गरीब परिवार के 12 वर्षीय बालक की जान बचाई है। बालक की जांच में उसकी आंत फटी होने की पुष्टि हुई थी। विभागाध्यक्ष की अध्यक्षता में डा. सागर मित्तल व उनकी टीम ने ऑपरेशन कर फटी हुई आंत को जोड़ दिया। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। विशेष बात यह रही कि मरीज का इलाज अस्पताल में निःशुल्क किया गया।
धौलीप्याऊ स्थित भोला का नगला निवासी ताराचंद का बेटा तुषार (12) करीब एक माह पूर्व टाइफाइड से पीड़ित हुआ। बीमारी के चलते उसकी आंत फट गई और छोटी आंत में छेद हो गया, जिससे पेट में मल फैल गया और स्थिति गंभीर हो गई। परिजन उसे तत्काल केएम अस्पताल लेकर पहुंचे।
यहाँ सर्जरी विभागाध्यक्ष डा. अजय अग्रवाल, सीनियर प्रोफेसर डा. अजय जैन, प्रोफेसर यशपाल जिंदल, एसोसिएट प्रोफेसर डा. संकल्प श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सागर मित्तल तथा डा. अश्वनीश सिंह की देखरेख में मरीज का अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन कराया गया। रिपोर्ट में आंत फटने और छेद होने की पुष्टि हुई।
इसके बाद डा. सागर मित्तल ने अपनी टीम — डा. प्राकृति गुप्ता, डा. चिंतन सेठी, डा. निधि द्विवेदी और डा. पल्लवी के साथ मिलकर इमरजेंसी सर्जरी की और आंत को सफलतापूर्वक जोड़कर बच्चे को नया जीवन प्रदान किया।
मरीज तुषार के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। उनके पास ऑपरेशन के पैसे नहीं थे और अन्य अस्पताल से निकालकर वे उसे यहां लाए। केएम अस्पताल प्रबंधन ने केवल दवाइयों के खर्चे पर मुफ्त ऑपरेशन कर दिया। परिजन भावुक होकर अस्पताल की टीम और केएमयू के कुलाधिपति किशन चौधरी का आभार जताया।
तुषार की बड़ी बहन की भी आंत संबंधी बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी थी। ऐसे में बेटे के बच जाने पर परिवार के चेहरे पर उम्मीद की किरण लौट आई।
जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने अस्पताल की सर्जरी टीम को बधाई दी। वहीं, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. अभय सूद और एडीशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी गुप्ता ने भी डॉक्टरों की इस सफलता की सराहना की।
संवाददाता : कु. सोनम, गुजरात प्रवासी न्यूज़, मथुरा-अहमदाबाद