📍 सुरीर, मथुरा (उत्तर प्रदेश)
मुकेश सोनी
सुरीर, 29 सितम्बर 2025 –
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सुरीर कोतवाली प्रांगण में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का आयोजन मिशन शक्ति प्रभारी एस.आई. दीप्ति सिंह एवं महिला कांस्टेबल दीपमाला के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर डॉ. देवदत्त और राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सुरीर की छात्राएँ भी उपस्थित रही।
प्रतियोगिता में कक्षा 11 की छात्रा सलोनी ने प्रथम स्थान, सपना ने द्वितीय और दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के बाद थानाध्यक्ष अभय कुमार शर्मा ने सभी छात्राओं का स्वागत करते हुए जलपान कराया।
इस अवसर पर एस.आई. दीप्ति सिंह, कांस्टेबल दीपमाला, एस.आई. अमित कुमार तोमर, राजेश शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश सोनी
गुजरात प्रवासी न्यूज,मथुरा ,अहमदाबाद