मथुरा | गुजरात प्रवासी न्यूज़
मथुरा स्थित प्राचीन एवं पौराणिक महत्व के बद्रीनाथ मंदिर भूतेश्वर में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के मंडल अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार-पत्रकार दिनेश शर्मा का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। यह आयोजन उनके हाल ही में प्राप्त मानद डॉक्टरेट सम्मान के उपलक्ष्य में श्रद्धा, सम्मान और गौरवपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि दिनेश शर्मा को संगीत, लोक कला एवं लोक नृत्य के क्षेत्र में उनके दीर्घकालिक और विशिष्ट योगदान के लिए Visionary Doctorate Awards द्वारा मानद डॉक्टरेट (Honorary Causa) की उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान 11 जनवरी 2026 को दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में संस्था के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी द्वारा प्रदान किया गया।
संस्था के अनुसार, यह उपाधि उन्हें भारतीय कला, संस्कृति एवं लोक परंपराओं के संरक्षण, संवर्धन तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रचार-प्रसार के लिए उनके निरंतर एवं प्रभावशाली योगदान के लिए दी गई है।
मानद डॉक्टरेट की ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्राप्त होने के उपलक्ष्य में बद्रीनाथ मंदिर भूतेश्वर के सेवायत धनेश दत्त चतुर्वेदी द्वारा विशेष स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिनेश शर्मा का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान मानद डॉक्टरेट की ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र श्रीनाथजी के चरणों में अर्पित किए गए, जिससे कार्यक्रम को आध्यात्मिक गरिमा प्राप्त हुई।
मंदिर समिति की ओर से जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन दीक्षित को पत्रकारिता सेवा में योगदान के सम्मान स्वरूप मंदिर का चढ़ावा भेंट किया गया। यह क्षण पत्रकार समाज के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक रहा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन दीक्षित, दीपक सारस्वत, समाजसेवी विनोद दीक्षित, अजीत चौहान, राहुल, राहुल कुमार, गिर्राज सिंह, विनीत उपाध्याय, दीपक शर्मा, मनोज शर्मा, गोपाल ठाकुर, राजेश सोलंकी, कन्हैया पांडे, रमन लाल, वी.एस. खुराना, धनीराम खंडेलवाल, लकी चौधरी, अरुण रावल, ब्रज लोक गायक एवं आकाशवाणी कलाकार पं. हरी शंकर शुक्ला, राहुल वर्मा सहित अनेक पत्रकार बंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने दिनेश शर्मा को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सभी ने एक स्वर में कहा कि उनका योगदान न केवल पत्रकारिता जगत, बल्कि ब्रज की लोक संस्कृति, कला और परंपराओं के लिए भी अत्यंत गौरवपूर्ण है।
समारोह का समापन शुभकामनाओं, आत्मीय संवाद और सांस्कृतिक गौरव की भावना के साथ हुआ।
रिपोर्ट – राहुल शर्मा
चैनल हेड, गुजरात प्रवासी न्यूज़, मथुरा


1 Comment
QQ88 mang đến hệ sinh thái cá cược trực tuyến toàn diện, tích hợp casino live, slot đổi thưởng, bắn cá và thể thao vận hành mượt mà.