नमस्कार, मैं डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी , और आप देख रहे हैं गुजरात प्रवासी न्यूज़।
हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र से इस समय की महत्वपूर्ण खबर…
PM श्री राजकीय इंटर कॉलेज, सिकंदरपुर भैंसवाल के प्रांगण में आज आपदा प्रबंधन को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य भीकम सिंह की उपस्थिति में आयोजित हुआ, जिसमें 15वीं NDRF टीम ने छात्रों को प्राकृतिक आपदाओं एवं दुर्घटनाओं से बचाव से जुड़ी अहम जानकारियाँ प्रदान कीं।
NDRF टीम के साथ आए इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने अपने संबोधन में छात्रों को विभिन्न आपदाओं के समय बचाव, प्राथमिक उपचार, सतर्कता और सुरक्षित निकासी से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
टीम के सदस्य
जगमोहन सिंह, विनोद रावत, सतवीर सिंह, नागेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, मौ. मोईन, तनवीर सिंह, हरिओम शरण, अनुशोनितकुमार, विनोद लाल, संदीप रावत, त्रिभुवन और हार्दिक संदीप कुमार —
ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लाइव प्रदर्शन कर विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन से अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को मंच पर बुलाकर हृदयाघात की स्थिति में CPR देने का तरीका, तथा दुर्घटना के समय प्रारंभिक सहायता कैसे दी जाए — इसका लाइव डेमो भी प्रस्तुत किया गया।
टीम ने विद्यालय को एक आपदा प्रबंधन किट भी प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रवक्ता विश्वास कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन और जागरूकता ही हमें हर आपदा में देश की सेवा के लिए तैयार रखती है।
अश्विनी कुमार, दीवान सिंह टोलिया, विश्वास कुमार, कल्पना बड़थ्वाल, प्रमोद कुमार कपरुवान, मनोज कुमार, राकेश कुमार, देवीपाल सिंह, अजय कुमार शर्मा, महेंद्र सिंह राणा —
तथा विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
भगवानपुर, हरिद्वार से…
रिपोर्ट — डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
गुजरात प्रवासी न्यूज़

