नमस्कार, मैं पंकज कुमार गुप्ता, और आप देख रहे हैं गुजरात प्रवासी न्यूज़।
मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर —
कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े ने आज नगर परिषद निवाड़ी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने परिसर की स्वच्छता, कार्यालय की व्यवस्थाओं और रिकॉर्ड संधारण का बारीकी से जायज़ा लिया।
सुधार के सख्त निर्देश
कलेक्टर श्रीमती भिड़े ने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि—


-
कार्यालय और पूरे परिसर में नियमित सफाई हो।
-
हर शाखा में रिकॉर्ड को ठीक से बस्तों में व्यवस्थित रखा जाए।
-
फाइलें सुसंगठित तरीके से उपलब्ध रहें ताकि जनता को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस औचक निरीक्षण से कार्यालय स्टाफ में भी हलचल देखी गई और कलेक्टर ने सभी विभागों में व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारी मौजूद
इस मौके पर
नगर परिषद निवाड़ी के अध्यक्ष श्री गुलाब अहिरवार,
तथा नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर के अचानक निरीक्षण से साफ संदेश गया है कि जिले में पारदर्शिता, स्वच्छता और व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है।
रिपोर्ट — पंकज कुमार गुप्ता
जिला — जालौन (उरई), उत्तर प्रदेश
चैनल — गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद

