नमस्कार, मैं मुकेश सोनी,और आप देख रहे हैं गुजरात प्रवासी न्यूज़।
मथुरा के टैंटीगाँव स्थित बृजस्थली एकेडमी में आज बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. कुलदीप लवानिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,
जिन्होंने फीता काटकर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
रंगारंग प्रतियोगिताएं — बच्चों का उत्साह चरम पर
बाल दिवस पर विद्यालय में कई रोचक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
छोटे बच्चों से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं तक सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रदर्शन किया।
-
प्री-प्राइमरी बैलून जंप रेस: देव, हर्ष, कार्तिक, निखिल, उत्कर्ष, चंचल, कनिष्का, काव्या, लवी और श्वेता प्रथम।
-
कक्षा 1: कोन एक्सचेंज रेस में हर्ष, वार्तिक, उज्जैर विजयी।
बैलेंस ऑन बैक रेस में अरुण, शिव, कुमार और अमन प्रथम। -
कक्षा 2: रिंग क्रॉस रेस में अक्षत, चिराग और ललित विजेता।
-
कक्षा 3: सैक रेस में देव, अंश और प्रियांशु प्रथम।
-
कक्षा 4: बॉल बैलेंस रेस में गौरांग, अनुराग, लक्ष्य और मयंक विजयी।
-
कक्षा 5: 3-कोन बैलेंस रेस में अंश–गोविंद प्रथम, चोखेलाल–तनुज द्वितीय, हेमंत–अंशु तृतीय।
इंटरस्कूल वॉलीबॉल फाइनल — स्टार टीम ने मारी बाज़ी
इंटरस्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में
स्टार टीम ने डायमंड टीम को 2–0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
टीम की जीत में प्रशांत, कृष्णा, पियूष, सुमित, निशांत, रोहित, मोहित, विशाल और दीपांशु ने शानदार योगदान दिया।
प्रबंधक और प्राचार्य का संदेश
प्रधानाचार्य श्री एल. के. रावत ने कहा कि—
बाल दिवस हमें बच्चों के अधिकार और उनके सर्वांगीण विकास के प्रति जागरूक करता है।”
वहीं प्रबंधक डॉ. कुलदीप लवानिया ने बच्चों को राष्ट्र की
‘अमूल्य पूँजी’ बताते हुए कहा कि—
बच्चों के संस्कार और शिक्षा ही देश का उज्ज्वल भविष्य तैयार करते हैं।”
समापन और सम्मान
कार्यक्रम के अंत में सभी विजयी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किए गए।
सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट भी वितरित किया गया।
कार्यक्रम उत्साहपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर युगल लवानिया, योगेश सैनी, जे.पी. शर्मा, प्रशांत, कपिल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

