नमस्कार, मैं राहुल शर्म, और आप देख रहे हैं गुजरात प्रवासी न्यूज़।
दिल्ली में हुए ब्लास्ट अलर्ट के बीच उत्तर प्रदेश के मथुरा में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की
सनातन एकता पदयात्रा में आज एक संदिग्ध युवक घुस आया, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
फर्जी पुलिसकर्मी बनकर घुसा संदिग्ध, पुलिस ने तुरंत पकड़ा
पदयात्रा जब मथुरा के कोट–वन बॉर्डर पर पहुंची,
तभी नगर पालिका अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल स्वागत के लिए आगे बढ़े।
इसी दौरान एक संदिग्ध युवक अचानक पदयात्रा में घुस गया।
सुरक्षा कर्मियों ने जैसे ही युवक को रोका,
वह खुद को पुलिसकर्मी बताने लगा और उनसे बदतमीजी करने की कोशिश की।
जांच के दौरान पुलिस को उसके पास से नीले रंग के पट्टे में लटका हुआ यूपी पुलिस का आईडी कार्ड मिला,
जिस पर नीरज बघेल, उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा हुआ था।
लेकिन जांच में आईडी कार्ड फर्जी निकला।
पुलिस ने युवक को तुरंत काबू में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
युवक की ड्रेस भी संदेह बढ़ाने वाली
पकड़े गए युवक ने—
-
सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी पहन रखी थी
-
गले में UP Police का फर्जी आईडी
-
खुद को पहले पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड फिर पुलिसकर्मी बताता रहा
सूत्रों के अनुसार, युवक को पता चला कि बाबा बागेश्वर की पदयात्रा यहां आने वाली है,
तो वह खुद को सुरक्षा कर्मी बनाकर वहां पहुंच गया।
प्राथमिक जांच में पुलिस का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति भी सामान्य नहीं लगती।
दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट — सुरक्षा और कड़ी
तीन दिन पहले दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद
पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है।
जगह-जगह पर चेकिंग,
वाहनों की तलाशी,
और संदिग्धों की पकड़-धकड़ चल रही है।
इसके बावजूद इस तरह का युवक पदयात्रा में घुस गया,
जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
अब बागेश्वर बाबा की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
रिपोर्ट: राहुल शर्मा
गुजरात प्रवासी न्यूज़

