झबरेड़ा। हरिद्वार। खानम पुर कसौली के मैदान पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकैडमी के बैनर तले संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के प्रतिनिधि गौरव भारद्वाज,ग्राम प्रधान कसौली प्रतिनिधि तुलसीदास, आशई ग्लास फैक्ट्री ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह हसन वालिया ने उपस्थित होकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया शुभारंभ के अवसर पर बलवंत सिंह, संदीप शर्मा, इकराम अली, वीर सिंह पवार गुलाब सिंहतथा दिनेश सिंह ने उपस्थित होकर मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रतियोगिता का आरंभ मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकैडमी तथा रोज लायनस क्लब के मध्य हुआ जिसमें लायंस क्लब विजई रही। सूर्या कबड्डी क्लब एवं हरिद्वार क्लब के मध्य मैच में हरिद्वार ने सूर्या क्लब को हराया। एक अन्य मैच में सूर्या क्लब जूनियर ने मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकैडमी जूनियर को हराया। ज्वालापुर कबड्डी अकैडमी तथा सूर्या अकादमी के बीच हुए मैच में सूर्या अकादमी विजई हुई।
प्रतियोगिता में मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकैडमी आनंदपुर, रोज लाइन बादशाहपुर, सूर्या अकैडमी, मदन मेरी ने भाग लिया।प्रतियोगिता में अब्दुल रहमान, पिंकू सालार, मनोज कटिहार, अंकुल चौहान, आकाश, प्रीतम टॉम, अजय कलरा तथा आलोक द्विवेदी आदि खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर प्रतियोगिता में सहयोग दिया
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
।। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जयंती बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित।।सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी
Related Posts
Add A Comment