रुड़की। हरिद्वार। सोनाली पार्क में आयोजित नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के संरक्षण में विकसित भारत के तहत ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा रुड़की तथा नारसन की संयुक्त रूप से संपन्न हुई।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन एडवोकेट संजीव वर्मा , सपना वर्मा संजीव वर्मातथा उत्तराखंड रग्बी संगठन के कोषाध्यक्ष आयुष्य सैनी ने किया। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया तथा विजेताओं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।प्रतियोगिता में 100 मी बालिका वर्ग,400 मी बालक तथा बालिकाएं लंबी कूद बालक तथा बालिकाएं कबड्डी बालक तथा खो खो बालिका संपन्न हुई।
400 मीटर बालक वर्ग में मनीष ने दूसरा स्थान अजय कुमार ने तथा तीसरा स्थान मोहित प्राप्त किया। बालिका वर्ग 100 मीटर बालिका वर्ग में हिमानी ने प्रथम अंजलि नौटियाल ने दूसरा स्थान तथा तीसरा स्थान नेहा नौटियाल ने प्राप्त किया,400 मीटर में पिंकी ने प्रथम स्थान सानिया ने दूसरा स्थान तथा प्रियांशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।लंबी कूद बालिका वर्ग में पिंकी ने प्रथम स्थान अंजलि ने दूसरा स्थान तथा तीसरा स्थान राधिका ने प्राप्त किया। लंबी कूदबालक वर्ग में रितिक ने प्रथम स्थान मनीष ने दूसरा स्थान उमेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।कबड्डी बालक वर्ग में गौतम एकादशने प्रथम स्थान तथा सूरज एकादश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। को को बालिका वर्ग में मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकादमी ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान सादिया क्लब ने प्राप्त किया।यह प्रतियोगिता ब्लॉक रुड़की नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवीअंजलि रानी के संरक्षण में संपन्न हुई।प्रतियोगिता में अब्दुल रहमान, अनीता,प्रीति, दिव्यांशु, मूलचंद, मनोज कटारिया ललित, अनुज, पिंकी मानवी, प्रेरणा तथा संजना , तनवीर, आलोक द्विवेदी तथा सोनू कुमार आदि खेल प्रेमियों ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।