टेंटीगांव स्थित बृज स्थली एकेडमी एवं विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं ने तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रमुख ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थलों का अवलोकन किया। इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत की प्राचीन धरोहर, इतिहास और सांस्कृतिक वैभव का प्रत्यक्ष अनुभव कराना था।
विद्यार्थियों ने नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, आमेर का किला, अंतरराष्ट्रीय मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम, हवा महल, शीश महल, संग्रहालय (म्यूज़ियम) और जयपुर की प्रसिद्ध ढाणी जैसे महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ चल रहे गाइड ने प्रत्येक स्थल के इतिहास, स्थापत्य कला और उससे जुड़े रोचक प्रसंगों की विस्तृत जानकारी दी, जिसे विद्यार्थियों ने बड़े ध्यान से सुना और समझा।
भ्रमण कार्यक्रम केवल ऐतिहासिक स्थलों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। घुड़सवारी, ऊँट की सवारी, कठपुतली नृत्य और राजस्थानी लोकनृत्य जैसी लोक-सांस्कृतिक झलकियों का विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद लिया। इन गतिविधियों ने यात्रा को यादगार बना दिया और विद्यार्थियों के चेहरों पर उत्साह और उमंग स्पष्ट दिखाई दी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या स्नेह लता रावत, माला चौधरी, ममता रावत, एन. डी. शर्मा, डी. के. पाठक, प्रवीन सिंह और डॉ. कुलदीप लवानियां सहित विद्यालय के कई शिक्षक-शिक्षिकाएँ विद्यार्थियों के साथ मौजूद रहे और पूरी यात्रा के दौरान सुरक्षा एवं अनुशासन का विशेष ध्यान रखा।
रिपोर्ट – मुकेश सोनी, गुजरात प्रवासी न्यूज़


1 Comment
samandere waterfall Amelia S. ★★★★★ Private van tour saved us! Customized itinerary for grandma’s mobility issues. Accessible paths at Love Valley were a blessing. https://www.instagram.com/travelshopbooking/