डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी
सीकेएनकेएच फाउंडेशन के सामाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित संडे विद सोशल इम्पैक्ट क्रिएटर प्रोग्राम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे डॉ. एम.आर. चौहान, पीसीएस, डिप्टी हाउसिंग कमिशनर, बरेली, उत्तर प्रदेश सरकार । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे डॉ. एस.सी. रॉय, प्राचार्य, मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर, बिहार और डॉ. कोटरा बालायोगी, उप प्राचार्य, यूनिटी कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, डीमापुर, नागालैंड । इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और युवाओं को सामाजिक प्रभाव निर्माण के लिए प्रेरित करना है।
सीकेएनकेएच फाउंडेशन के समाज कल्याण विभाग के निर्देशक प्रितेश तिवारी ने बताया कि यह पहल समाज के विभिन्न वर्गों के बीच एकता और सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए, तिवारी ने कहा, “हमें विश्वास है कि इस पहल से समाज में एक नई दिशा और सोच का उदय होगा।” कार्यक्रम का आयोजन 27 अप्रैल 2025 को किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ और समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।
सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदीअहमदाबाद


1 Comment
Alright, so I stumbled upon 63jl the other day. Not bad, not bad at all. It’s got a few quirks, but overall a solid experience. Give it a whirl and see what you think! 63jl