निवाड़ी, मध्य प्रदेश
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने 100 दिवस एवं 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को संतुष्टिपूर्ण एवं समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि
-
लंबित भुगतान संबंधी शिकायतों में कारण का स्पष्ट उल्लेख किया जाए।
-
निराकरण की प्रगति को ठोस रूप से दर्ज किया जाए।
-
अधिकारी शिकायतकर्ताओं से विनम्रता से संवाद करें।
-
राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की स्पष्ट स्थिति शिकायतकर्ता को बताई जाए।
-
अन्य विभागीय शिकायतों में भी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में जिला प्रबंधक लोकसेवा श्री नितेश जैन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट — पंकज कुमार गुप्ता
जिला — जालौन, उरई (उ. प्र.)
चैनल — गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद

