टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश)।
कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय ने आज शिवपुरी (कुंडेश्वर) सोसायटी एवं दरगांय खुर्द सोसायटी का भ्रमण कर यूरिया खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वितरण केंद्रों पर उपस्थित किसानों से सीधे संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के समय खिरिया सहकारी संस्था क्षेत्र के कृषकों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि खाद वितरण केंद्र पर किसानों की संख्या अधिक होने के कारण लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता है। किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय ने कुंडेश्वर केंद्र पर एक अतिरिक्त पीओएस मशीन लगाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, ताकि वितरण प्रक्रिया को सुगम और तेज बनाया जा सके।

दरगांय खुर्द सोसायटी में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से चर्चा करते हुए बताया कि अगले वर्ष से खाद वितरण व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी एवं सुविधाजनक बनाने के लिए शासन स्तर पर नई योजना तैयार की जा रही है। इसके अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री वाले किसान “फॉर्मगेट पोर्टल” पर स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और अपनी पसंदीदा तिथि एवं आवश्यकता अनुसार खाद की मात्रा प्राप्त कर पाएंगे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान व्यवस्था में भी किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए और वितरण कार्य समयबद्ध एवं व्यवस्थित ढंग से किया जाए।
इस निरीक्षण से किसानों में राहत एवं संतोष देखने को मिला तथा उन्होंने प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों की सराहना की।
रिपोर्ट : पंकज कुमार गुप्ता
जिला : जालौन, उरई
राज्य : उत्तर प्रदेश
चैनल : Gujarat Pravasi News, अहमदाबाद


4 Comments
QQ88 – Điểm đến cá cược trực tuyến uy tín, quy tụ game hot, thưởng cao, giao dịch nhanh và hỗ trợ tận tâm 24/7.
QQ88 – Điểm đến cá cược trực tuyến uy tín, quy tụ game hot, thưởng cao, giao dịch nhanh và hỗ trợ tận tâm 24/7.
Somebody necessarily help to make critically posts I’d state. This is the first time I frequented your web page and up to now? I amazed with the analysis you made to create this actual put up amazing. Magnificent process!
QQ88 – Sân chơi cá cược đẳng cấp châu Á, nơi hội tụ casino live, slot nổ hũ, thể thao và bắn cá. Trải nghiệm mượt mà, minh bạch, ưu đãi hấp dẫn mỗi ngày.