टीकमगढ़, मध्य प्रदेश।
कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार सर्किट हाउस के पास जैविक एवं प्राकृतिक उत्पादों का विशेष हाट बाजार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कृषकों द्वारा उत्पादित शुद्ध, प्राकृतिक और जैविक उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाना था।
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने स्वयं हाट बाजार पहुँचकर स्टॉलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से उनके उत्पादों, खेती पद्धतियों और जैविक उत्पादन प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने किसानों द्वारा लाई गई कई जैविक वस्तुओं की खरीद भी की, जिससे कृषकों का उत्साह और बढ़ा।
हाट बाजार में कृषकों के स्टॉल पर जैविक सब्जियाँ, मौसमी फल, खजूर का गुड़, गाय का शुद्ध घी, शहद तथा अन्य प्राकृतिक उत्पाद उपलब्ध रहे। शहरवासियों ने इन शुद्ध और रसायन-मुक्त उत्पादों को खरीदने में विशेष रुचि दिखाई, जिसके चलते हाट बाजार बेहद सफल रहा।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका सीएमओ श्री ओमपाल सिंह भदौरिया, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री अजय रोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और आयोजन को सुचारू रूप से संचालित कराया।
रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन (उरई), उत्तर प्रदेश
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद


1 Comment
Hey! I’ve been playing on hay29vin for a bit now. The interface is pretty smooth, and I haven’t had any major issues. Definitely worth checking out if you’re looking for a new spot. Check them out here: hay29vin