सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी
आज दिनांक 3 जून 2024 सोमवार को मैथोडिस्ट गर्ल्स (पी.जी.) कॉलेज, रुड़की के प्रांगण में 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश के निर्देशानुसार पुनीत सागर अभियान के तहत (गो ग्रीन – ब्रीद क्लीन) “विश्व पर्यावरण दिवस “के अवसर पर एनसीसी कैडेटस द्वारा पौधारोपण व व्याख्यान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे सिंह व प्राचार्या (डॉ) अमिता श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि चौ0 मानवेन्द्र सिंह, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष, झबरेडा़ को भेट अर्पित कर किया गया, तत्पश्चात कैडेट्स ने मुख्य अतिथि के साथ पौधारोपण का कार्य संपन्न किया । केडेट्स द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण के अतिरिक्त अपने आसपास के क्षेत्र में भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूक किया। केडेट्स छात्राओं द्वारा छायादार पौधो के अतिरिक्त औषधि युक्त पौधो (नीम, तुलसी, जामुन, अमरूद, मोरपंखी) आदि अनेक वृक्ष लगाए । इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए मुख्य अतिथि चौ0 मानवेन्द्र सिंह ने कहा की वृक्षारोपण द्वारा हम अपने पर्यावरण को शुद्ध बनाए रख सकते हैं और युवा पीढ़ी को इसके लिए बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए और जागरूक करना चाहिए ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके । आज पृथ्वी पर बढ़ते प्रदूषण को कम करने में केवल वृक्ष ही लाभकारी है । इस अवसर पर एनसीसी केयरटेकर श्रीमती वंदना चौहान ने कहा कि प्रकृति के सौंदर्य को बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए वृक्षारोपण अधिक से अधिक करना चाहिए ताकि प्रदूषण व वायुमंडल के तापमान को नियंत्रित किया जा सके और ओजोन परत की रक्षा भी की जा सकें । इस अवसर पर रसायन विभाग की प्रवक्ता डॉ अमिता शर्मा द्वारा छात्राओं को “सर्कुलर इकोनॉमी का महत्व और ग्रीन हाइड्रोजन की बढ़ती जरूरत” विषय पर व्याख्यान व पीपीटी के माध्यम से छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की ।जिसमें छात्राओं को पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्परिणामो को बताते हुए उन्हें दूर करने हेतु सुझाव भी दिए गए । कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित व मार्गदर्शन प्रदान करने में वाहिनी के प्रशिक्षण अधीक्षक श्री रवि कपूर का विशेष योगदान रहा । इस अवसर पर उन्होंने कैडेट्स को सन्देश भी दिया कि उन्हें पौधारोपण करने के साथ-साथ उनकी देखरेख भी करनी चाहिए ताकि वे एक स्वस्थ विशाल वृक्ष बन सकें । केडेट्स में खुशी पंवार, श्रुति, साक्षी, प्रांजल, सुमन, सिया, तन्वी, मनतशा, अमीषा, अदीति धीमान, निशा चौधरी, रजत रावत आदि उपस्थित रहे ।
1 Comment
This article had me hooked! For those curious, here’s more: DISCOVER MORE. What are your thoughts?