गुजरात प्रवासी
अहमदाबाद। गुजरात मीडिया क्लब (GMC) की गवर्निंग काउंसिल की पहली बैठक रविवार को होटल प्राइड प्लाज़ा में आयोजित की गई, जिसमें पत्रकारों के कल्याण और क्लब की आगामी गतिविधियों को लेकर अहम निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता क्लब के प्रेसिडेंट श्री निर्णय कपूर ने की।
श्री कपूर ने बताया कि कोविड-19 महामारी के बाद क्लब अब फिर से सक्रिय रूप से पत्रकार कल्याण योजनाएं और मनोरंजनात्मक गतिविधियां जैसे कि क्रिकेट टूर्नामेंट, गरबा उत्सव, स्वास्थ्य शिविर और “जर्नलिज्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर” जैसे आयोजनों को वार्षिक कैलेंडर के तहत संचालित करेगा। उन्होंने कहा कि क्लब को पत्रकारों के लिए और अधिक उपयोगी बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। बीते वर्ष क्लब ने गैर-सदस्य पत्रकारों के आकस्मिक निधन पर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
बैठक में GMC का नया कार्यालय नवरंगपुरा इलाके में स्थानांतरित करने पर सहमति बनी। साथ ही क्लब जल्द ही एक नया सदस्यता अभियान और कॉर्पोरेट मेंबरशिप योजना शुरू करने जा रहा है।
महासचिव व संस्थापक संगठन सचिव श्री संजय पांडे ने क्लब की नई कार्यकारिणी के गठन, वित्तीय संचालन और पत्रकारों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सुझाव दिए। वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दीक्षित सोनी ने क्लब के लिए एक स्थायी भवन और सदस्यों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
बैठक में उपाध्यक्ष श्री आशीष अमीन, कोषाध्यक्ष श्री अजीत सोलंकी, संगठन सचिव श्री शत्रुघ्न शर्मा, संयुक्त सचिव श्री मनीष देसाई तथा कार्यकारी सदस्य श्री योगेश चावड़ा, श्री धवल भरवाड़, श्री रुतम वोरा, श्री अल्केश भाई सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
GMC का उद्देश्य पत्रकारों को एकजुट कर उन्हें सहयोग और सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जिसे आगामी कार्ययोजनाओं से और मजबूती दी जाएगी।


1 Comment
Kingfunapk is my new jam. The app is super easy to use and has all my favorite games. If you are looking for a quality gaming app, give kingfunapk a download!