(अश्वनी अग्रवाल)
अहमदाबाद, 1 मई
गुजरात स्थापना दिवस के अवसर पर गुजरात विश्वविद्यालय परिसर में भारत-भारती संस्था द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का मंत्र, देश को एकता के सूत्र में बांधने की दिशा में एक प्रेरणास्पद पहल है।
मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि भारत विभिन्न धर्मों, भाषाओं और संस्कृतियों का देश है, और गुजरात जैसे राज्य इसकी विविधता को एकता में पिरोने का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि देश के प्रत्येक कोने में ‘मिनी भारत’ बसता है, और सभी समाजों को जोड़कर एक राष्ट्र—श्रेष्ठ भारत—का सपना साकार किया जा सकता है।कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद देश को एकजुट करने में सरदार पटेल की भूमिका ऐतिहासिक रही है। उन्होंने कहा, “आज जब हम ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की बात करते हैं, तो वह सरदार पटेल की विरासत को आगे बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास है।”
इस अवसर पर पूर्वोत्तर भारत के 800 से अधिक कलाकारों सहित 22 राज्यों से आए प्रतिभागियों ने पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनके माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता और एकता को जीवंत रूप में दर्शाया गया।
मुख्यमंत्री ने ‘अद्वैत’ नामक एक डिफेंस टेक्नोलॉजी स्टार्टअप प्लेटफॉर्म की वेबसाइट का लोकार्पण भी किया। उन्होंने सभी समाजों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से राज्य और देश की एकता को सुदृढ़ करें।
कार्यक्रम में पारसी समुदाय, पंजाब समाज सहित कई प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। पारसी समुदाय के जैनी भाई ने कहा, “गुजरात की मिट्टी में वह विशेषता है जो सबको जोड़ लेती है—हम दुध में शक्कर की तरह घुलमिल कर रहते हैं।”
भारत-भारती के राष्ट्रीय महामंत्री जगन्नाथ सैन ने जानकारी दी कि भारत-भारती द्वारा 2020 से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ अभियान के अंतर्गत गुजरात के विभिन्न जिलों में देश के सभी राज्यों और धर्मों के लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जून 2025 में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में 150 जिलों के प्रतिनिधियों का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के मुख्यमंत्रियों और प्रमुख सामाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति अपेक्षित है।
कार्यक्रम में गुजरात विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीरजा गुप्ता, भारत-भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष विनय पतराले, अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
गुजरात प्रवासी न्यूज़अहमदाबाद