नारसन। हरिद्वार। (उत्तराखंड)राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) देहरादून के निर्देशन में आयोजित सामाजिक विज्ञान महोत्सव 2025-26 आज संकुल स्तर पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह प्रतियोगिता राजकीय प्राथमिक विद्यालय गदरजुड़ा में आयोजित की गई, जिसमें संकुल के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।






प्रतियोगिता में निम्न विद्यार्थी प्रथम स्थान पर रहे—
-
भाषण प्रतियोगिता: हिमांशु — राजकीय इंटर कॉलेज लाठरदेवा हूण
-
मॉडल प्रतियोगिता: वंशिका — राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गदरजुड़ा
-
सामान्य ज्ञान (क्विज): अभिजीत चौधरी — राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झबरेड़ी कलां
ये तीनों विजेता छात्र अब 19 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाली ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में संकुल का प्रतिनिधित्व करेंगे।




कार्यक्रम संकुल प्रभारी नेहा परवीन के कुशल निर्देशन में सुचारू रूप से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में विवेक राठी, कुलदीप सिंघल, मनोज चौधरी, सुभाष चंद्र, आलोक द्विवेदी, ठाट सिंह सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे और उन्होंने आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।


हरिद्वार (उत्तराखंड) से…
रिपोर्ट — डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
गुजरात प्रवासी न्यूज़

