रतलाम 05 मार्च 2025 माह मार्च शासन के राजस्व की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माह है। मार्च में जन सामान्य के दस्तावेजों के पंजीयन में सुविधा तथा राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए होली अवकाश 14 मार्च को छोड़कर शेष समस्त सार्वजनिक अवकाश दिवसों (प्रत्येक शनिवार रविवार सहित) में जिले के वरिष्ठ जिला पंजीयक कार्यालय तथा उपपंजीयन कार्यालय कार्य करेंगे।
सह संपादक पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद