डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी
रुड़की हरिद्वार क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्ग में माउंटफोर्ट स्कूल रुड़की ने ने डी पी एस दौलतपुर को हराकर विजेता बना तथा अंडर 18 में दून पब्लिक स्कूल रुड़की नेचर इंटरनेशनल स्कूल बहादराबाद को हराकर विजेता रहा।
अंडर 14 वर्ग में बेस्ट बैट्समैन अतुल वर्मा, डीपीएस दौलतपुर, बेस्ट बॉलर नित्य रोड माउंट फोर्ट स्कूल, मैन ऑफ़ द मैच अतहर राठी मूनफोर्ट स्कूल रुड़की
अंडर 18 वर्ग मेंबेस्ट बैट्समैन प्रियांशु नेचर इंटरनेशनल स्कूल, बेस्ट बॉलर मोहम्मद उमर जून पब्लिक स्कूल रुड़की फाइनल में मैन ऑफ द मैच उमर, दून पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन हरिद्वार यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर किया और खेल प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ाया इस अवसर पर हरिद्वार यूनिवर्सिटी के कुलपति नमन बंसल ने उनका स्वागत अंग वस्त्र एवं कर माल्यार्पण कर किया।
सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी हरिद्वार अहमदाबाद


1 Comment
Just trying my luck on megaacevn. The games look pretty cool. Fingers crossed for a big win!