कारगिल की लड़ाई, जिसे ऑपरेशन विजय के नाम से जाना जाता है, के करगिल जिले में हुए सशस्त्र संघर्ष का नाम है। इस लड़ाई की जीत के उपलक्ष्य में भारत 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाता है।
भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ।
कारगिल विजय दिवसकारगिल युद्ध की शुरुआत 3 मई 1999 को हुई थी, जब पाकिस्तान ने कारगिल की ऊंची पाड़ियों पर 5 हजार से ज्यादा सौनिकों के साथ घुसपैठ कर कब्जा जमा लिया था. देश शुक्रवार(26 जुलाई) को 25वां ‘विजय दिवस’ मनाने जा रहा है. भारतीय सेना की जाबांजी, पराक्रम और बहादुरी का लोहा पूरी दुनिया मानती है. इसके दम पर भारत ने ऐसी लड़ाईयां लड़ी हैं, जो आज इतिहास के पन्नों में दर्ज है. कारगिल का युद्ध भी उन्हीं में से एक है. मई 1999 में कश्मीर के कारगिल जिले में कब्जा करने की पाकिस्तानी सैनिकों की कोशिश को नाकाम करने के लिए ‘ऑपरेशन विजय’ चलाया गया था. इसके दौरान, सेना के जवानों ने पाकिस्तान को ऐसी धूल चटाई किउनके शौर्य की दास्तां पर कितनी ही फिल्में बन चुकी हैं.जैसे ही भारतीय जवानों को इसकी भनक लगी तो पाकिस्तानी सैनिकों को खदेडने के लिए ‘ऑपरेशन विजय’ चलाया गया.करीब 18 हजार फीट की ऊँचाई पर कारगिल में लड़ी गई इस जंग में देश ने लगभग 527 से ज्यादा वीर योद्धाओं को खोया था वहीं 1300 से ज्यादा घायल हुए थे। युद्ध में 2700 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 750 पाकिस्तानी सैनिक जंग छोड़ के भाग गए। कैप्टन विक्रम बत्रा का जन्म 9 सितंबर, 1974 को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में हुआ. वह 13 जेएंडके राइफल में कैप्टन थे. 6 दिसंबर 1997 को इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून से पासआउट होने के बाद विक्रम लेफ्टिनेंट के तौर पर सेना में भर्ती हुए. करगिल युद्ध के दौरान उनकी बटालियन 13 जम्मू एंड कश्मीर रायफल 6 जून को द्रास पहुंची. कैप्टन सौरभ कालिया और उनके साथी 1999 के कारगिल युद्ध के पहले शहीद थे। उन्हें 22 दिनों तक प्रताड़ित किया गया – जला दिया गया, क्षत-विक्षत कर दिया गया, उनकी आंखें और गुप्तांग काट दिए गए – उसके बाद पाकिस्तानी सेना के जवानों ने उन्हें गोली मार दी।
सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी गुजरात प्रवासी न्यूज़ अहमदाबाद,रुड़की हरिद्वार
Wow! This can be one particular of the most helpful blogs We have ever arrive across on this subject. Actually Wonderful. I am also a specialist in this topic so I can understand your effort.
1 Comment
Wow! This can be one particular of the most helpful blogs We have ever arrive across on this subject. Actually Wonderful. I am also a specialist in this topic so I can understand your effort.