झबरेड़ा। हरिद्वार । खेल दिवस पर विद्यालयों तथा गांव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हुई जिसमें प्रतिभागी खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिबरहेरी तथा राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण नारसन की प्रांगण में माध्यमिक मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार मुर्गा झपट गतिविधि प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें विद्यालय के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भाग लिया। विशेष तौर पर से आशा, रिया, मुस्कान, नैना तथा हर्षित ने भाग लिया।वहीं दूसरी ओर ग्राम खानपुर खुर्साली में मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा प्रतिभावान बालिका खिलाड़ियों के मध्य कबड्डी मैच का आयोजन किया गया इस अवसर पर समाजसेवी गिरधारी ने मुख अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और परिचय प्राप्त किया।प्रतियोगिता के दौरान मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकादमी ने दुर्गा स्पोर्ट्स अकैडमी को 15 के मुकाबले 9अंक से हराकर विजेता बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।प्रतियोगिता के दौरान शिवानी, मुस्कान, हिमानी, रिया, चिंकी, कल्पना, रोमा , लक्ष्मी आदि खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया।कबड्डी मैच अब्दुल रहमान तथा अंशुल बर्मन ने मिलकर कराया।खेल दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण नारसन प्रभारी प्रधानाचार्य संदीप वर्मा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक लीबहेरी के प्रधानाचार्यके भारत सिंह मलिक भारत सिंह , प्रीति सैनी, अन्नू , नरेश तथा आलोक द्विवेदी आदि खेल प्रेमियों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
गुजरात प्रवासी न्यूज़हरिद्वार