मथुरा। केएम यूनिवर्सिटी के विधि (लॉ) संकाय के छात्रों ने न्यायालय परिसर में आयोजित लोक अदालत का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर छात्रों को लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मामलों के त्वरित, सरल एवं आपसी सहमति से निस्तारण की प्रक्रिया को नजदीक से देखने और समझने का अवसर प्राप्त हुआ।
लोक अदालत के दौरान संबंधित अधिकारियों ने छात्रों को इसकी कार्यप्रणाली, उद्देश्य और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से लंबित मामलों का सुलभ, कम खर्चीला और शीघ्र समाधान किया जाता है, जिससे न्यायिक प्रक्रिया में समय और धन—दोनों की बचत होती है।
छात्रों ने लोक अदालत की कार्यवाही को प्रत्यक्ष रूप से देखकर न्यायिक व्यवस्था की व्यावहारिक समझ विकसित की। इस शैक्षणिक भ्रमण को छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया गया।
इस अवसर पर जिला जज विकास कुमार ने छात्रों को लोक अदालत की भूमिका के साथ-साथ एक अधिवक्ता की शक्तियों और विशेषताओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।
भ्रमण के दौरान अध्यापक ए. के. चौधरी (एडवोकेट) ने छात्रों के साथ रहकर पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं में आस्था, सोनम, सोनिया, मोनिका, यातिका, बलराम, अनुज, पूजा, इमरान, विष्णु, आयुष सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कु. सोनम
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज़


3 Comments
789Win nổi bật với nền tảng hiện đại, đa dạng các trò chơi từ thể thao, casino trực tuyến đến slot game độc đáo. Cam kết mang lại trải nghiệm an toàn, minh bạch và cơ hội thắng lớn với vô số khuyến mãi hấp dẫn dành cho mọi người chơi!
Spending money on any gaming is always daunting, but kubetkucasino made me feel right at home. Everything felt so accessible to the normal bloke from the UK, like myself, meaning I didn’t end up losing all my money – what a result!
Yo, check out Onebravip! Been having some decent luck there. Super easy to get around the site, and the games are pretty solid. Definitely worth a peek if you’re looking for a new spot to play! Give onebravip a try!