पंकज कुमार गुप्ता
श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार व अपर पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था) श्री हरीश चन्दर द्वारा वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के बाद व जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना बेकनगंज की सद्भावना चौकी क्षेत्र में मय फोर्स एवं आवश्यक उपकरणों के साथ फ्लैग मार्च किया व कानून-व्यवस्था का जायजा लिया तथा स्थानीय पुलिस बल को सतर्क एवं मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। अशांति फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और तत्काल कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया। स्थानीय निवासियों को अफवाहों से बचने और सत्यापित जानकारी पर ही विश्वास करने की अपील की गई।
संवेदनशील मुद्दों पर संयम और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए नागरिकों से अपील की गई। सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्टिंग के लिए आम जनता को जागरूक किया गया। मौके पर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल), अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल, अपर पुलिस उपायुक्त (कानून/व्यवस्था), सहायक पुलिस आयुक्त (अनवरगंज/कार्यालय) व भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
सह संपादक पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद