दिनांक: 25 नवम्बर 2025
लखनऊ।
अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के विशेष प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति श्रद्धेय डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी 28 नवम्बर को लखनऊ प्रवास पर रहेंगे। उनका यह दौरा प्रदेश के चार दिवसीय कार्यक्रमों का हिस्सा है, जिसमें आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और संगठनात्मक गतिविधियों की श्रृंखला शामिल है।
डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी का मुख्य कार्यक्रम इन्दिरानगर सेक्टर-9 स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में आयोजित किया जाएगा, जहाँ वे नवीनीकृत साहित्य विस्तार पटल का लोकार्पण करेंगे। यह पटल गायत्री परिवार के साहित्य के व्यापक प्रचार-प्रसार व अध्ययन-अध्यापन से जुड़े कार्यों को और गति देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश भर से जुड़े कार्यकर्ताओं और साधकों के पहुँचने की संभावना है। आयोजन समिति ने बताया कि यह लोकार्पण समारोह संगठन के लिए महत्वपूर्ण पड़ाव होगा, जिससे आध्यात्मिक साहित्य सेवा को नई दिशा मिलेगी।
लोकार्पण के बाद डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी उपस्थित कार्यकर्ताओं को वंदनीय माताजी भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष से जुड़े राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों की जानकारी देंगे। साथ ही वे संगठन की आगामी योजनाओं तथा समाज में नैतिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जागरण के लिए चलाए जा रहे अभियानों पर भी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
डॉ. पण्ड्या जी द्वारा इस अवसर पर ऋषि संदेश भी दिया जाएगा, जिसमें वे युग निर्माण के सिद्धांतों, योग-ध्यान, स्वाध्याय और सेवा साधना के महत्व पर प्रकाश डालेंगे। गायत्री परिवार के पदाधिकारियों का कहना है कि उनका यह संदेश कार्यकर्ताओं को आगामी वर्ष के बड़े कार्यक्रमों के लिए नई प्रेरणा और ऊर्जा प्रदान करेगा।
कार्यक्रम के उपरांत वे अपने अन्य निर्धारित आयोजनों में भाग लेने के लिए आगे प्रस्थान करेंगे।
गायत्री परिवार के स्थानीय संयोजकों ने श्रद्धेय डॉ. पण्ड्या जी के आगमन को लेकर तैयारी तेज कर दी है, और मंदिर परिसर को सजाने-संवारने का कार्य अंतिम चरण में है।
www.gujaratpravasi.com Cont..8141022666


3 Comments
vacation packages albania One of the best travel experiences I’ve ever had. https://linktr.ee/travelshopbookings
tours to ethiopia We had such a great experience from the moment we arrived in Turkey. TravelShop Booking made everything easy and enjoyable. https://share.google/Vlue3hZ1Q1QJ1ePOX
finland tour packages We had a stress-free and enjoyable vacation. https://www.facebook.com/travelshopbooking/?locale=ps_AF